Ticker

6/recent/ticker-posts

daily news

4 दिन बाद चार लाख से कम निकले कोरोना के मरीज और इसके अलावा 3538 18 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया (dnews09)


  

देश में कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या चार दिन बाद चार लाख से कम मिली है वही 3 दिन बाद मौतों का आंकड़ा 4000 से कम रहा है। रविवार सुबह तक बीते 24 घंटे में 3,66,161 नए केस मिले । और वही 3754 मरीजों की मौत हुई है । और इसके अलावा 3,53,8 18 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि सक्रिय मामले बढ़कर 3745 237 हो चुके हैं । अब देश में कोरोना की सक्रिय दर अब 16 .53% है जबकि स्वस्थ होने की दर 82 . 39% है। वही मृत्यु दर 1.09% है। 


राहत की बात........ 10 दिन से रोज 3.28लाख मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं हालांकि ऐसी शिकायतें भी हैं कि बिस्तर खाली करवाने को ऐसा किया जा रहा है ताकि दूसरे मरीज भर्ती किए जा सके। 



  दिल्ली में 12651 नए मरीज

नई दिल्ली राजधानी में कोरोना के 12651 नए मामले आए सोमवार को संक्रमण दर 19.10 फिसदी रही बीते 24 दिनों के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब यह दर 20फिसदी से कम हुई है वहीं 319 लोगों की मौत हुई है और 13306 मरीज ठिक भी हुए हैं।



  यूपी और महाराष्ट्र में नए मरीजों में कमी आई

उत्तर प्रदेश दिल्ली महाराष्ट्र केरल समेत कुछ राज्यों में कोरोनावायरस के सामने आने वाले मामलों में कमी मिली है महाराष्ट्र में 1 दिन में 48,401 नए मामले सामने आए और 552 की मौत हुई है 1 महीने बाद यह पहला मौका है जब राज्य में 50,000 से कम केस मिले ‌।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ